About Us
मेरा गाजियाबाद सोशल मीडिया मंच की स्थापना वर्ष मार्च-अप्रैल 2019 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य सांसद जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास को प्रदर्शित करना है। वर्ष 2014 से 2024 तक गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी विकास कार्य पूर्ण हुए अथवा प्रक्रियाधीन हैं, उन्हें ‘मेरा गाजियाबाद’ नामक पुस्तक, फेसबुक पेज और वेबसाइट पर प्रकाशित व दर्शाया गया है। मेरा गाजियाबाद और मेरा गाजियाबाद 2.0 पुस्तक के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में क्रियान्वित सभी उल्लेखनीय छोटी-बड़ी परियोजनाओं का उल्लेख किया गया है। जैसे माननीय वीके सिंह जी द्वारा राजनगर एक्सटेंशन पर भारत का सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दिलाना, गाजियाबाद को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (NH-9) की सौगात देना और 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय लोनी, गाजियाबाद, हिंडन हवाई अड्डा, उत्तरांचल भवन, बंथला फ्लाईओवर, विजय नगर ROB, मधूवन बापूधाम थाना, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, 50 शैय्या युक्त अस्पताल डूंडाहेड़ा, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, यूनानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसन और एलीवेटिड रोड, मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे आदि बनवाना कार्य सम्मलित हैं। गाजियाबाद की जनता की भलाई के लिए किए जा रहे इन विभिन्न लाभों और कार्यों को आप तक पहुंचाने तथा इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए हम इस वेबसाइट को जारी रखेंगे और नवीन जानकारियों व सूचनाओं का उल्लेख करेंगे।
गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में 2008 में अस्तित्व में आया। ‘मेरा गाजियाबाद’ का एक अन्य उद्देश्य विकास के संबंध में लोगों से प्रतिक्रिया प्राप्त करना भी है। गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उनके क्षेत्र में किए जाने की आवश्यकता है। इसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए दोतरफा संचार बनाना है।